बाइक सवारों ने दिनदहाड़े लूटे 3.50लाख रुपए
कामां। कामां कस्बे के दिल्ली बाईपास चैराहा व कामां सीओ निवास के निकट मौजूद पंजाब नेशनल बैंक शाखा से नगदी निकाल कर घर जा रहे एक युवक से चार बदमाश करीब 3.50लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कामा पुलिस पहुंची और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लूट की घटना का सुराग लगाने का प्रयास किया।लेकिन समाचार लिखे जाने अज्ञात बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका।
कामां कस्बे के राधावल्लभ जी मंदिर के सामने कॉलोनी निवासी मुकुल पुत्र चंचल शर्मा कस्बे के दिल्ली बाईपास चैराहा व कामां सीओ निवास के निकट मौजूद पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 3.50 लाख रुपए की नगदी निकालने के बाद बैग में रखकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात चार बदमाशों ने 3.50 लाख रुपये नगदी से भरा बैग छीनाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर टाउन चैकी इंचार्ज श्रीचंद फौजदार व कामां थाने के एएसआई नाहर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
टाउन चैकी इंचार्ज श्रीचंद फौजदार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। और कस्बें में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।
फोटो-कामां में सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो को देखती पुलिस।