बयान में वाहन चोर गिरोह सक्रिय, स्टेट हाईवे पर खड़े ट्रक को चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
बयाना, 4 सितंबर। बयाना थाना इलाके में पुलिस की गश्त को चकमा देकर वाहन चोर लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। चोर अब भरतपुर- हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित कस्बे के रीको एरिया बीएसएनल ऑफिस के बाहर से एक 12 चक्का ट्रक को चोरी कर ले गये। ड्राइवर सुबह जब ट्रक को लेने आया तो ट्रक गायब मिला। इसके बाद उसने फोन से मालिक को सूचना दी। चोरी की यह घटना पास में स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर पुलिस में घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। घटना को लेकर ट्रक मालिक की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अब स्टेट हाईवे पर स्थित टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। थाने पहुंचे गुजरात के अहमदाबाद निवासी ओमप्रकाश गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 12 चक्का ट्रक पर दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ड्राइवर है। 2 सितंबर की शाम करीब 6 बजे ड्राइवर सुरेंद्र ट्रक को फिरोजाबाद से लेकर आया था। जिसे उसने हमेशा की तरह बयाना रीको एरिया में ट्रांसपोर्ट एजेंसी के पास बीएसएनल ऑफिस के सामने खड़ा कर दिया। सोमवार सुबह सुरेंद्र ट्रक को लेने आया तो उसे ट्रक गायब मिला। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो उनमें ट्रक स्टार्ट होकर तेजी से भरतपुर की ओर जाता दिखाई दिया है। हालांकि दूसरी तरफ होने से सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद नहीं हो पाए। पुलिस एसआई रामदीन शर्मा ने बताया कि ट्रक मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से ट्रक का पता लगाया जा रहा है।