खेलों से ही बालक का सर्वांगीण विकास होता है- राणावत

Support us By Sharing

खेलों से ही बालक का सर्वांगीण विकास होता है- राणावत

शाहपुरा, मूलचंद पेसवानी/ स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा में आयोजित जिला स्तरीय वालीबॉल व बास्केटबॉल 17 वर्ष, 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत ने कहा है कि खेलों से ही बालकों का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन एक घंटा खेल के मैदान में पसीना बहाना चाहिए। इस अवसर पर डीएमएफटी फंड सदस्य राजकुमार बेरवा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव रामेश्वर लाल सोलंकी, पार्षद हमीद खां कायमखानी, दुर्गा बैरवा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगीत से हुआ। स्वागत उद्बोद्धन स्थानीय संस्था प्रधान ईश्वर लाल मीणा ने दिया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता प्रभारी धारा सिंह मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। विभागीय प्रतिनिधि के रूप में जिला खेल प्रकोष्ठ प्रभारी शंकर सिंह राठौड़, अनिल कुमार टेलर, अनिल बघेरवाल, छगनलाल खटीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। आयोजन प्रभारी नरेश पाल सिंह धाभाई, भोजन व आवास व्यवस्था प्रभारी अनूप कुमार मीणा, खेल मैदान प्रभारी प्रकाश धोबी, सोहेल गोरी, एसएमसी सदस्य सोमेश्वर व्यास, प्रेम कुमार मीणा, भगत सिंह कानावत उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!