एयर फोर्स से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हो लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अधिवक्ता आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला
प्रयागराज। अभी लोकसभा चुनावी माहौल शुरू भी नहीं हुआ है,जबकि एक ऐसा प्रत्याशी जो कि विगत 29 वर्ष से यमुनानगर के विकास के लिए गुप्त रूप से काम कर रहा था l जन जागरण के लिए सन 1994 में बारा विधानसभा के जसरा ब्लॉक में इछौरा ग्राम सभा में स्थित हनुमान मंदिर में विशाल सहस्त्र चंडी यज्ञ एवम 40000 लोगो का भंडारा आयोजित किए थे ,1997/98 में मनकामेश्वर मंदिर लालापुर का जो कि बारा विधानसभा में है उसका जीणोद्धार करवाया था,जिससे उस क्षेत्र में अत्यंत आर्थिक रूप से विकास हुआ भारतीय वायु सेना में नौकरी करके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर हर वर्ष सहस्त्र चंडी यज्ञ एवम 20000 लोगों का भंडारा सन 2000 से अनवरत लगातार चल रहा है,प्रयागराज शहर एवम गांव के समस्त संभ्रांत व्यक्तियों को हमेशा दिशा देते रहे हैं,आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला मूलतः अधिवक्ता एवम ज्योतिषी भी है,विगत एक वर्ष से सक्रिय राजनीति में आए हैं,प्रयागराज मेयर के चुनाव में सक्रिय सहयोग करते हुए भाजपा नेता के रूप में प्रतिष्ठित हुए है l विगत 6माह से यमुनानगर के अधिकांश गावों में भ्रमण करके लोगों की समस्याओं का हर संभव दूर करने का प्रयास किया गया है l यमुनानगर क्षेत्र में एवम शहर दक्षिणी में भाजपा के लिए प्रत्येक दिन 14घंटा क्षेत्र में रहते हुए मोदी योगी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए हर जन जन में फैल गए हैं, प्रयागराज के समस्त संभ्रांत लोग आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला को लोक सभा चुनाव में आगे आने के लिए पुकार कर रहे हैं,एक हजार से अधिक सभाएं कर चुके आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला को सर्व समाज पूरी तरह से स्वीकार करके नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं , लोगों की भावनाओं को देखते हुए आचार्य हर जगह पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पूरे प्रयागराज में इनसे योग्य ,कर्मठ, एवम दूर दृष्टि वाला नेता नही है,यह पूरा यमुनानगर क्षेत्र मान चुका है l स्वीकार्यता का प्रमुख कारण स्वच्छ छवि है। ऐसे स्वच्छ छवि वाले नेता को यमुनानगर के लोग अपना नेता मानकर आज हर कार्य कर रहे हैं l