शहर में हर गली मौहल्ले में अवैध शराब बेचने का धंधा खुलेआम चल रहा कोई घर में रखकर शराब बेच रहा तो कोई ब्रांच के नाम से थड़ी लगाकर
बयाना 09 सितम्बर। शहर में हर गली मौहल्ले में अवैध शराब बेचने का धंधा खुलेआम चल रहा है। कोई घर में रखकर शराब बेच रहा तो कोई ब्रांच के नाम से थड़ी लगाकर। ऐसा भी नहीं है कि पुलिस या आबकारी विभाग को जानकारी न हो। यह अवैध शराब बेचने का धंधा इनकी मिलीभगत से ही फलफूल रहा है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को लाल दरवाजा बस्ती में सामने आया। जहां एक दुकान पर अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा कि एक दुकान पर एक युवक अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा था। दुकान का काउण्टर लगाकर बैठे युवक जब देशी शराब का पव्वा मांगा तो उसने तुरंत कार्टन से निकालकर दे दिया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां अवैध रूप से देशी शराब सुबह से ही देर रात मिलती है। इस दुकान पर लोगों को बैठाकर भी शराब पिलाई जाती है। जिससे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि कई।दिनों से इस अवैध दुकान के खुलने के बाद से बस्ती के लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहां रहने वाले लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि साहब यहां शराब के साथ गांजा भी बेचा जाता है। पुलिस को भी इस अवैध शराब के धंधे की शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसी प्रकार शराब ठेकेदारों ने गांव-गांव में अवैध शराब की ब्रांच खोल रखी हैं।