चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश
सवाई माधोपुर 9 सितम्बर। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत सोफिया सेकेंडरी स्कूल, रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर में वन और वन्य जीवो पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 10 तक के 28 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी छात्र छात्राओं ने वन और वन्य जीवो के चित्र बनाकर वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को वन और वन्य जीव बचाने के लिए संबोधित करते हुए इनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान कालूराम अनिल सैनी व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे।