मूसलाधार बारिश में तेज पानी के साथ बह गई पुलिया आवागमन बाधित
प्रयागराज|लालापुर तरहार में दो तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में विद्युत उपकेंद्र लालापुर से तीन सौ मीटर दूर तरैया नाले पर बना पुल पूर्ण रूप से रात्रि में तेज बारिश में पानी के साथ बह गया। जिससे क्षेत्रीय जनमानस शिवराजपुर ,शंकरगढ़,कोटा,
पूरे बलदू,बघला सहित लालापुर मार्ग का आवागमन एकदम ठप हो गया। लोगों के साथ- साथ क्षेत्रीय गोवंशो का पहाड़ पर जाना बंद हो गया आज पूरे दिन लोग परेशान दिखे। कोटा, बघला, पूरेबल्दू गोल्हैया इत्यादि गांवों से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी समस्या हो गई। आज तो छुट्टी का दिन था कल छात्र छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है अन्य कोई विकल्प नहीं है। बीडिओ में साफ देखा जा सकता है कि गोवंश किस तरह विकल्प की खोज में उदास खड़े हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सिर्फ कामचलाउ पुलिया बनाई जाती है जबकि पूरे पहाड़ का पानी तरैया नाले से ही निकलता है। क्षेत्रीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र पुलिया निर्माण कराए जाने की पुरजोर मांग की गई है। बता दें कि क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण कार्य के संबंध में वर्षा ऋतु से पहले समय रहते दैनिक समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित की जाती रही मगर विभाग कुंभ करणी निद्रा में मस्त था अगर निद्रा भंग हो गई होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता।