बयाना में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने नहीं करने दिया स्वगत, गुर्जर नेता को बताया गुंडा
भरतपुर- जिले के बयाना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान हंगामा देखने को मिला। परिवर्तन यात्रा में प्रभारी के तौर पर आए कैबिनेट मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करने के लिए गुर्जर समाज के लोग पहुंचे थे। लेकिन आरोप है कि जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने उन्हें गुंडा बताया और उन्हें स्वागत नहीं करने दिया। काफी देर हंगामा होने के बाद मंत्री कृष्णपाल ने खुद लोगों को मंच पर बुलाया और स्वागत कराया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुर्जर नेता नरोत्तम अड्डा सहित कुछ अन्य लोग परिवर्तन यात्रा के दौरान बयाना के गांधी चौक तिराहे पर होने वाली आमसभा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान जब उन्होंने जिला अध्यक्ष से अनुमति मांगी तो आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने उन्हें गुंडा बताया और कहा कि ऐसे बहुत आते हैं और उन्हें स्वागत नहीं करने दिया। इस पूरे घटनाक्रम से गुर्जर समाज में जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है। इस पूरे मामले में जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल का कहना है कि यह पार्टी का कार्यक्रम था, जिससे बाहरी लोगों को दूर रखा गया था।