जिला कलक्टर ने ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम का जिले में किया आगाज
गंगापुर सिटी, 11 सितम्बर | राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र से सम्पूर्ण जिले में आयोजित किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर द्वारा स्वागत उद्बोधन से की गई, तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मिशन 2030 पर दिये गए उद्बोधन के अंश प्रस्तुत किए गए, मिशन 2030 से संबन्धित वीडियो फिल्म दिखाई गई, मिशन 2030 व जिले की उपलब्धियों के बारें में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्मिकों, आमजन एवं हितधारकों को सेंसिटाइज किया गया| कार्यक्रम का समापन जिला कलक्टर के उद्बोधन से किया गया|
जिला कलक्टर ने ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा “राजस्थान मिशन 2030 अभियान” की शुरुआत की गई और 30 सितंबर तक इसे संचालित किया जाएगा| इस मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले में ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों, विषय विशेषज्ञों आदि को मिशन 2030 के प्रति सेंसिटाइज एवं गहन परामर्श कर उनसे प्रदेश को देश में अग्रणी राज्य एवं जिले को सम्पूर्ण प्रदेश में अग्रणी जिला बनाने के उद्देश्य से युद्धस्तर पर सुझाव लिए जा रहें हैं| इन सुझावों, आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को विजन दस्तावेज – 2030 में सम्मिलित किया जाना है| इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के सम्बंध में जिले की उपलब्धियाँ पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहे महंगाई राहत कैंप के तहत पंजीकृत हुए पात्र लाभार्थियों का आंकड़ों सहित प्रस्तुतीकरण दिया साथ ही उन्होने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने मिशन 2030 की प्रस्तावना, प्रमुख गतिविधियां आदि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विभिन्न हितधारक राजस्थान मिशन 2030 से सम्बंधित अपने सुझाव और विचार https://mission2030.rajasthan.gov.in पर, हितधारक परामर्श गतिविधियों में शामिल होकर, फेस टू फेस सर्वे के दौरान जनकल्याण ऐप के माध्यम से, फेस टू फेस सर्वे के दौरान फिजिकल फॉर्म भर कर (विशेष ग्राम सभाओं के दौरान), क्यु आर कोड स्कैन करके लिंक पर जाकर, स्कूल या कॉलेज पर होने वाली भाषण या लेख प्रतियोगिता में शामिल होकर, राजस्थान मिशन 2030 विडियो कांटेस्ट में शामिल होकर, आईवीआर सर्वे, इंटरैक्टिव विडियो सर्वे, टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से साझा कर सकते है। उन्होंने विशेष ग्राम सभाओं में अधिकाधिक नागरिकों एवं हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर जिला परिषद् की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता मीना, गंगापुर सिटी पंचायत समिति की प्रधान मंजु गुर्जर, नारायणपुर टटवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रहलाद गुर्जर, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक, हितधारक एवं वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक जुड़े रहे।