शाहपुरा में आत्महत्या रोकथाम दिवस पर दिलायी शपथ
10 सितंबर को आत्महत्या के प्रयासों को कम करने व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मना कर शाहपुरा में शपथ ली गयी।
वर्ष 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्रिएटिंग होप थु्र एक्शन (कर्म के द्वारा आशा जगाना) थीम के अंतर्गत जिंदगी को हां व आत्महत्या को ना करने की सलाह दी है। आज आत्महत्या को रोकने के लिए जिला शाहपुरा में सीएमएचओ डा. घनश्याम चावला, एसीएमएचओ डा मनीष सक्सेना, डिप्टी सीएमएचओ डा मुकेश तिवारी, आरसीएचओ डा भागीरथ मीणा ने स्टाफ को आत्महत्या ना करने, आत्महत्या के प्रयासों को कम करने व आमजनको इस हेतु जागरूक की शपथ दिलाई गई। शपथ के पश्चात सीएमएचओ द्वारा शिक्षण संस्थानों में छात्रों व आमजन में सहनशीलता की कमी के कारण हो रही आत्महत्या के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रोकथाम हेतु नेगेटिव विचारों को कम करने हेतु योग व मेडिटेशन व हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह दी।