रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुरू, 131 महिला टीचर किक-पंच से सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर
बयाना, 12 सितंबर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बयाना कस्बे के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। शिविर में ब्लॉक के सरकारी उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की 131 महिला टीचरों को मास्टर ट्रेनर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगी। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक सीबीईओ रामलखन खटाना ने कहा कि शिविर में ट्रेनिंग लेने वाली सभी महिला शिक्षिका अपने-अपने स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं। ताकि छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को कैरियर निर्माण में भी मार्गदर्शन देकर सहयोग करने को कहा। मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी ने महिला टीचरों को पंच और किक मारना सिखाया। इसके अलावा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, जेंडर ऑडिट, घरेलू महिला हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा आदि कई बिंदुओं को लेकर जानकारी दी। इस दौरान आरपी उमेश सिंह तंवर, विश्वेन्द्र शर्मा, सुरेश दीक्षित, महिपाल गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर, अक्षय सहारिया आदि मौजूद रहे।