कोटड़ी जल झूलन महोत्सव के लिए मेला मजिस्ट्रेट तथा सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त
शाहपुरा जिले के उपखण्ड कोटड़ी में श्री चारभुजा नाथ मन्दिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 सितंबर से 26 सितंबर तक जल झूलन महोत्सव (मेला 2023) का आयोजन प्रस्तावित है। इस महोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है इस अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कलक्टर टीकम चंद बोहरा ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट, कोटड़ी को मेला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, कोटड़ी को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है ।
जिला कलक्टर टीकम चंद बोहरा ने मेला मजिस्ट्रेटस को निर्देशित किया है कि महोत्सव आयोजन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाए यथा सुरक्षाकर्मी/ होमगार्ड, सीसीटीवी कैमरे सुगम निकासी द्वार, आकस्मिक निकास द्वार मेले में लगाई जाने वाली दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखा जाना, सुरक्षित विद्युत, बेरिकेडिंग, आवश्यक चिकित्सा, फायर ब्रिगेड पीने का पानी इत्यादि की व्यवस्थाओं बाबत सर्वसम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों/आयोजकों को निर्देशित कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं तथा महोत्सव स्थल का पूर्व निरीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। जल झूलन महोत्सव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखना पूर्णतः सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी महत्वपूर्ण घटना पर उच्च अधिकारियो द्वार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।