जिला कलक्टर ने तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक
भरतपुर, 14 सितम्बर। माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र प्रस्तावित पंचायत समिति रूपवास के ग्राम खानुऑ स्थित विद्या भारती के नवीन विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए 17 सितम्बर को एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे।
मननीय राज्यपाल महोदय की रविवार को प्रस्तावित यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा के संबंध में दिये गये उत्तरदायित्वों का समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर कार्य व्यवस्था के लिए स्वयं अथवा उच्च अधिकारी नियुक्त करें। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारी रूपवास को कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं, आगमन के मार्गों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बूलेंस मय चिकित्सा दल दवाईयों सहित, स्थानीय पीएचसी पर ब्लड ग्रुप की व्यवस्था करने एवं खान-पान स्थल पर खाद्य निरीक्षक लगाने, नगरपालिका रूपवास को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई करने, पीएचईडी को पेयजल व्यवस्था एवं जेवीवीएनएल को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान एडीएम सिटी श्वेता यादव, जिला परिषद सीईओ दाताराम, यूआईटी सचिव कमलराम मीना, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन, उपखण्ड अधिकारी रूपवास बाबूलाल, डीएसओ भारती भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।