शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
बयाना, 15 सितंबर। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमनगर में स्टाफ कैंपर से पानी पीने की बात को लेकर कथित तौर पर छात्र की पिटाई के बाद दलित समाज के लोगों द्वारा शिक्षक गंगाराम गुर्जर की स्कूल में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में पिटाई करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर शिक्षक की ओर से 26 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। घटना को लेकर छात्र के भाई रनसिंह की ओर से दर्ज कराए मामले में शिक्षक की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद अब शुक्रवार को पुलिस ने शिक्षक की ओर से दर्ज कराए गए मामले में जाटव समाज के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उच्चैन सीओ अनीता मीणा ने बताया कि शिक्षक से मारपीट के मामले में भीमनगर पहरिया निवासी दानसिंह पुत्र जीवन सिंह, मदन मोहन पुत्र दुर्गा प्रसाद और सुनील पुत्र रामजीलाल को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अवकाश कालीन लिंक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। शिक्षक के पक्ष में गुरुवार को गुर्जर समाज के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन भी किया था