हिंदी दिवस पर व्यंग्यकार उपाध्याय के उपन्यास बहेलिया पर चर्चा

Support us By Sharing

हिंदी दिवस पर व्यंग्यकार उपाध्याय के उपन्यास बहेलिया पर चर्चा

सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) एवं स्कूल शिक्षा परिवार सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में देश के ख्यातनाम व्यंग्यकार प्रभा शंकर उपाध्याय के उपन्यास बहेलिया पर पुस्तक चर्चा संगोष्ठी एवं उनके सम्मान समारोह का आयोजन फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर के सभागार में किया गया।
इंटैक कन्वीनर पदम खत्री एवं स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर अनिल चैधरी थे व अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राधेश्याम अटल थे। पुस्तक चर्चा में प्रख्यात कवि प्रभात, राजस्थान पुस्तक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश वर्मा, डा अजीज आजाद, प्रवीण शर्मा, आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, मोइन खान, ने भाग लिया। इस अवसर पर इंटैक के पदम खत्री, हनुमान शर्मा प्रवीण शर्मा एवं स्कूल शिक्षा परिवार के आचार्य लोकेन्द्र शर्मा व दिलीप शर्मा द्बारा सम्मान किया गया।
इंटैक के को कन्वीनर हनुमान शर्मा ने बताया कि प्रभा शंकर उपाध्याय की नास्ता मंत्री का गरीब के घर, काग के भाग बड़े, बेहतरीन व्यंग्य, यादों के दरीचे, चुनिंदा व्यंग्य आदि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं इनके सात सौ व्यंग्य अनेक पत्रपत्रिकाओं में छप चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य रमेश चन्द्र जैन, प्राचार्य राजेश शर्मा, प्राचार्य लक्ष्मण शर्मा, घनश्याम जैन, रमेश पंसारी, सतीश कुमार गर्ग प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा परिवार के पदम सिंह आ मेरा, महावीर नानावती, सत्यनारायण शर्मा, संजय शर्मा, अनूप गर्ग, उमेश शर्मा, राजकुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, पूरण शास्त्री, कमलेश भारद्वाज, वेणी माधव शर्मा, सूरजमल वैष्णव, नंदकिशोर सैनी आदि उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *