राजस्थान विधानसभा आमचुनाव 2023
युवा मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें – जिला निर्वाचन अधिकारी
-18 प्लस मतदाता को मतदाता सूची में पंजीकरण की पूर्ण जानकारी दी
-भारत निर्वाचन आयोग के ध्येय एवं सुविधाओं के बारे में बताया
-जिले मंे मतदाता ई-शपथ अभियान में 1 लाख से अधिक प्रमाण पत्र जारी किये
भरतपुर, 16 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने राजस्थान विधानसभा आमचुनाव 2023 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष के हो चुके एवं 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष के होने वाले युवा मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद कर मतदान की महत्वता के बारे में बताया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए 18 प्लस मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है जिससे कि वह मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर सकें। उन्होंने बताया कि देश निर्माण एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक वोटर की भूमिका अहम है, अपना वोट अवश्य डालें। उन्होंने भरतपुर जिले में वोटर टर्नआउट में महिलाओं की भागीदारी कम होने पर विशेष रूप से महिलाओं को मतदान में आगे आकर जैण्डर गैप कम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने श्री अग्रसेन पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को ऑनलाइन ई-शपथ दिलवाकर प्रमाण पत्र प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग का ध्येय है कि पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष के हो चुके एवं 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष के होने वाले युवा मतदाताओं को एसएसआर के तहत मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्प लाइन एप की मदद से या मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ की सहायता से 18 वर्ष के मतदाता सूची में अपना नाम 19 सितम्बर 2023 तक जुड़वा सकते हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद सम्बंधित बीएलओ को विद्यालय एवं कॉलेज के 18 वर्ष उम्र के समस्त विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निर्देशित किया साथ ही शाला दर्पण से प्राप्त डाटा के अनुसार समस्त पात्रों का मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी एप, ऑनलाईन मतदाता सूची में नाम जोडने जैसी सुविधाओं के लिए वोटर हैल्पलाईन एप सहित मतदाताओं की अन्य सुविधाओं के लिए सक्षम ,सी विजिल एप, केवाईसी का संचालन किया जा रहा है साथ ही पोलिंग बूथ पर रैम्प की व्यवस्था, पेयजल एवं छाया जैसी आवश्यक सुविधाऐं सुनिश्चित कर मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन विभाग निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मतदान के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या पर सम्बन्धित ईआरओ एवं बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी दाताराम ने युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाता मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, अपनी सरकार-अपना प्रतिनिधि चुनें साथ ही परिवार सदस्यों एवं आस-पडौस के जानकारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर 2023 तक मतदाता सूची में फॉर्म नम्बर 6, 7, 8 के माध्यम से नाम जुडवाया, हटवाया एवं संशोधित करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला भरतपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऑनलाईन दिये जा रहे ई शपथ जागरूक मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि ऑनलाईन ीजजचरूध्ध््रपसंइींतंजचनतण्पदध्मसमबजपवद.चसमकहमण्चीच वेबसाईट के माध्यम से आप भी ई शपथ पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 1 लाख से अधिक मतदाता ने ई शपथ पत्र प्राप्त कर लिया है। उन्होंने युवाओं को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करता है जिसके तहत विभिन्न सभाओं, नुक्कड़ नाटकों, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।