तीर्थराज विमल कुंड पर नागा साधुओं का रविवार को तड़के होगा शाही स्नान
कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड में नागा साधुओं के रविवार दौज पर तड़के चार बजे शाही स्नान के साथ ही कामां भोजन थाली मेले का होगा आगाज धर्म पुराणों के अनुसार दौज के दिन तीर्थराज विमल कुंड के ऊपर से अगर कोई पक्षी भी उड़कर गुजर जाए तो उसको भी मोक्ष मिल जाता है दौज के दिन विमल कुंड पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सैकड़ो की तादात में रहती है भीड़ परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार नगर पालिका कामां द्वारा आयोजित चार दिवसीय भोजन थाली मेले की शुरुआत ऐतिहासिक लाल दरवाजा स्थित गणेश जी मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद कोर्ट ऊपर स्थित कामसेन स्टेडियम में झंडा पूजन व ध्वजा रोहण करने के बाद विभिन्न बैंड वादकों के द्वारा मंदिर श्री गोपीनाथ जी भोजन बिहारी का रथ विभिन्न झांकियां के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों से होता हुआ वापस गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगा