बयाना में नवीन कोर्टों की स्थापना की मांग, वकीलों ने कचहरी परिसर में किया प्रदर्शन
बयाना, 16 सितंबर। बयाना में विभिन्न न्यायालयों की स्थापना की मांग को लेकर शनिवार दोपहर बाद न्यायिक कामकाज स्थगित रख वकीलों ने कचहरी परिसर में धरना देते हुए नारेबाजी प्रदर्शन किया। वकीलों ने मांग पूरी नहीं होने तक हर शनिवार को इसी तरह मध्यांतर के बाद न्यायिक कामकाज स्थगित रखकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज के नेतृत्व में कचहरी चौक में एकत्र हुए वकीलों ने पिछले काफी समय से लंबित चल रही विभिन्न न्यायालयों की स्थापना की मांग को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुंभज ने बताया कि वकील पिछले काफी समय से राजस्व अपील अधिकारी ( RAA) कैम्प कोर्ट के नियमितीकरण सहित बयाना में कंज्यूमर कोर्ट, एससी-एसटी एक्ट कोर्ट और पॉक्सो कोर्ट की स्थापना की मांग कर रहे हैं। इन कोर्टों के नहीं होने से पक्षकारों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पक्षकारों को अनावश्यक समय और धन खर्च कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस दौरान धर्मप्रिय शर्मा, भारत भूषण बंसल, फूलचंद शर्मा, लज्जाराम गुर्जर, बुद्धिराम सिंगोर, उमेश शर्मा, नरेंद्र गुर्जर, अशोक अग्रवाल, सत्येंद्र गुप्ता, गयालाल शर्मा, महेंद्र सिंह धाकड़, सुनील वशिष्ठ, हाकिम सिंह, राजवीर सिंह, हेमराज सूपा, नीरज चौबे, चंद्रशेखर शर्मा, भोजेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, नरेश गौड़ योगेश कुशवाह, बृजेश जाटव आदि कई वकील मौजूद रहे।