प्रभारी मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की
प्रयागराज। मंत्री, जल शक्ति विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।प्रभारी मंत्री ने पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़कों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण मार्गों तथा सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी सड़क पर गड्ढ़ा न दिखे। उन्होंने सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। ग्रामीण मार्गों के सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहे, जहां कहीं भी कार्यों में लापरवाही पाये जाये, सम्बंधित के विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित करें, जिससे कि सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। मंत्री ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधि गणों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी गयी है, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें तथा जहां पर नई सड़क के निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है, वहां पर नई सड़कों को बनाये। उन्होंने सड़कों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को तीव्र गति से कराये जाने के लिए कहा है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर करते हुए सेतुओं के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।मंत्री ने 10 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रृंगवेरपुर में बनाये जा रहे निषादराज पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। सम्बंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि श्रृंगवेरपुर में 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।मंत्री ने राजकीय पाॅलिटेक्निक बारा एवं फाफामऊ व रज्जू भईया यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मंत्री ने जनपद में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली। कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में जनप्रतिनिधिगणों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए है। मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा कई क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की शिकायत की गयी, जिसपर मंत्री ने जिलाधिकारी को कार्यों की लगातार मानीटरिंग करने तथा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी कार्य में लापरवाही पाये जाने तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने से सम्बंधित पत्र शासन को प्रेषित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही नगर क्षेत्र में सम्मिलित नए विस्तारित क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधिगणों द्वारा निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर न बदले जाने से सम्बंधित शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रांसफार्मरों को बदलने में जहां कहीं भी देरी हुई, उसका कारण जानने एवं कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित जेई/एई के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है तथा कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराये जाने के निर्देश दिए है। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मौसम के दृष्टिगत होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए पूरी तैयारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने संचारी रोगों के फैलाव को रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है। पेंशन येाजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कैम्प लगाकर पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।मंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अमृत सरोवर, बेसिक शिक्षा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, एक जनपद एक उत्पाद योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, बाल विकास एवं पुष्टाहार की भी समीक्षा की तथा उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे कि योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी हो सके और पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करते हुए अपने कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें, जिससे कार्य में तेजी आयेंगी व ठीक ढंग से कार्यों को सम्पादित किया जा सकेगा। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रभारी मंत्री को संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो दिशा-निर्देश दिए गए है, उसका अक्षरशः पालन करते हुए कार्यों में और तेजी लायी जायेगी।