अनम की मददगार बनी समृद्व भारत अभियान

Support us By Sharing

वारां जिले की पीडिता को भेजी आर्थिक मदद

भरतपुर,भीड में खडा होना मकसद नही है हमारा,बल्कि भीड जिसके लिए खडी है वो बनना है हमको। सोच विचार रखने वाली समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने सांभवी संस्थान के आग्रह पर राजस्थान प्रान्त के वारां जिले की अटरू तहसील के गांव बडोरा निवासी 15 वर्षीय अनम पुत्री मेहराव अली को रीढ की हड्डी में इम्प्लांट वास्ते उपकरण मुहैया कराने को आर्थिक मदद भेजी, पीडिता अनम एवं उसके परिजनों ने भरतपुर से आर्थिक मदद प्राप्ति पर खुशियां प्रकट की और उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान झलक आई। साथ ही समृद्व भारत अभियान एवं सांभवी संस्थान से प्रेरणा लेकर अनेक भामाशाह और संस्थान मदद को आगे आने लगी। समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने बताया कि नई दिल्ली की सांभवी संस्थान की साधना रावत ने पत्र के माध्यम से पीडिता अनम पुत्री मेहराव अली की जीवन रक्षा एवं उसके भविष्य को श्रेष्ठ बनाने केलिए आर्थिक मदद करने का आग्रह किया। पीडिता के स्वास्थ्य लाभ वास्ते उपकरण मुहैया कराने को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद भेजी। उन्होने बताया कि 2 वर्ष की आयु में पीडिता अमन का एक्सीडेंट हो गया था,उसका रीढ की हड्डी का इम्प्लांट करवाना पडा। अब 13 वर्ष के बाद 15 वर्ष की आयु में घर पर फिसल गई और पीडिता की रीढ की हड्डी का इम्प्लांट टूट गया। पीडिता की सर्जरी एवं प्रत्यारोपण के प्रतिस्थापन की जरूरत है। इसके परिवार की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है,जो पीडिता को दुबारा सर्जरी एवं प्रत्यारोपण कराने के असमर्थ है। उन्होने बताया कि नई दिल्ली की संस्थान सांभवी ने पीडिता की सर्जरी एवं प्रत्यारोपण का संकल्प लिया। सरकार द्वारा पीडिता की सर्जरी एवं प्रत्यारोपण,भोजन,उपचार आदि फ्री होगा,लेकिन विदेश से एक उपकरण आऐगा,जिसका खर्चा करीब दो लाख 15 हजार रू0 बताया गया,ये उपकरण आते ही पीडिता अनम की सर्जरी एवं प्रत्यारोपण हो जाऐगी और दुबारा से उसके जीवन में खुशियां झलक आऐगी। उन्होने बताया कि समृद्व भारत अभियान के द्वारा पीडिता की मदद को 10 हजार रू0 का चैक भेजा गया। समृद्व भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि पीडिता अमन को संस्थान से आर्थिक मदद भेजी गई है और भरतपुर के भामाशाह एवं अनेक संस्थान सें उपकरण वास्ते मदद करने की अपील की गई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!