आगामी चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर बैठक आयोजित

Support us By Sharing

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023

स्वतंत्र, पारदर्शी, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु अंतर्राज्यीय अधिकारियों के साथ समन्वय करें – संभागीय आयुक्त

भरतपुर, 19 सितम्बर। आगामी विधानसभा आम चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा के समीपवर्ती जिलों के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बॉर्डर बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईजी भरतपुर रूपिन्दर सिंघ, संभागीय आयुक्त फरीदाबाद विकास यादव, आईजी रेवाडी राजेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, एसपी डीग ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, जिला कलक्टर नूहं धीरेन्द्र खडगरा, एसपी नूहं नरेन्द्र बिजरानिया सहित संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा आमचुनाव को मद्देनजर रखते हुए अंतर्राज्यीय जिलों के अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्णपालना कर निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त मतदान के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने हरियाणा के नूहं-मेवात जिले के संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से संयुक्त खुफिया जानकारी साझा करने के साथ ही सीमा पर विभिन्न संदिग्ध वाहनों व हथियारों का आवागमन पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठकें आयोजित करने का सुझाव दिया।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में ऐसे सक्रिय गैंग जो आपराधिक वारदातों एवं घटनाओं को अंजाम देने के बाद सीमा पार कर जाते हैं उन पर पूरी निगरानी रखी जाये। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के वांरटी, हिस्ट्रीशीटर, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूची तैयार कर साझा करें जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, ताकि संबंधित पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय शराब माफिया, हथियार माफिया एवं अधिक कैश का लेनदेन करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त फरीदाबाद ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के अधिकारी निरंतर संवाद बनाये रखकर कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव के दौरान हरियाणा राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी पूरी सतर्कता बरती जायेगी। आईजी रेवाडी नेे सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधियों को चिन्हित कर जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी के साथ लगाम लगाने के लिए तंत्र को मजबूत करने का सुझाव दिया।
बैठक में जिला कलक्टर भरतपुर, डीग, नूहं, पुलिस अधीक्षक डीग, नूहं ने भी विस्तार से क्षेत्रीय तैयारियों के बारे में जानकारी दी तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए सक्रियता से कार्य करने की बात कही।
ये लिये निर्णय –
आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्ससाईज एक्ट में कार्यवाही कर अपराधियों में भय पैदा करने, संवेदनशील एवं हॉटस्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण कर उन पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने, सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए प्रत्येक स्तर पर सोशल मीडिया ग्रुप बनवाने, ऐसे संदिग्ध तत्व जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है की सूची बनवाने, एक्ससाईज व पुलिस अधिकारियों की निरंतर गस्त, असामाजिक तत्वों के आवागमन एवं सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनवाने, वाहन चैकिंग के लिए चैकपोस्ट बनवाने, अवैध व नकली मदिरा, शराब वितरण, अवैध हथियार, नकदी एवं गुण्डा तत्वों पर रोकथाम के संबंध में निर्णय लिये। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त परशुराम धानका, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव सहित संबंधित अधिकारीगण जुडे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!