जवाहर प्रदर्शनी मेले में सब रस कार्यक्रम ये राधे राधे के जयकारे
आज डीग जिले मैं श्री जवाहर प्रदर्शनी मेला में छठवें दिन भव्य सब रस सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ब्रज माधुरी कला केंद्र डीग के निर्देशक सुरेश शर्मा के सानिध्य में अनेकानेक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही जिसमें ब्रज की संस्कृतिके साथ साथ राजस्थानी हरियाणवी एवम अनेक लोक संस्कृतियों का समायोजन रहा ब्रज संस्कृति में ब्रज के लोक नृत्य ( हमारो धन राधा ले गई रे) एवं मिश्री सो मीठो नाम हमारी राधा रानी को अनेक भजनों पर नृत्य करके कलाकारों ने समा बांध दिया उसके बाद कृष्ण सुदामा की लीला का मंचन किया गया उसके उपरांत राजस्थान नृत्य एवं हरियाणवी नृत्य और गुजरी नृत्य का भी मेले में आई हुई जनता ने आनंद लिया निर्देशक सुरेश शर्मा के अनुसार आध्यात्म से जुड़े इस कार्यक्रम में श्री हनुमान जी की झांकी का भी अलौकिक दर्शन मिला कला केंद्र के प्रमुख कलाकार राजकुमार एवं दीपक रसिया ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन को गाकर अत्यधिक तालियां बटोरी इस सबरस कार्यक्रम में भजनों के साथ ढोलक पर ब्रजमोहन तबले पर विवेक नागर पैड पर विष्णु उपाध्याय ऑर्गन पर सुरेश शर्मा के साथ साथ ,15 कलाकारो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर हजारों लोगों की संख्या के साथ-साथ नगर परिषद के धर्मवीर शर्मा गंगो सैनी पार्षद एवं राजा राम गुजर छत्रपाल गुर्जर गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री हरपाल सोलंकी जी ने किया