डीग शहर गणेश चतुर्थी पर्व पर मन्दिर मे भक्तो का उमडा जन सैलाब जयकारो से गुंजायमान
डीग जिला मुख्यालय महलों के पास गणेश जी के गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। सुबह पांच वजे गणेशजी का अभिषेक हुआ जो धर्मेन्द्र शर्मा केशव कैशिक परिवार ने किया
उत्सव में शाम को छप्पन भोग की झांकी लगाई गई है जा आकर्षण बना हुआ है
डीग शहर की आम जनता सुबह से ही दर्शन करने के लिए आ रही है।
और रात्रि 10:00 बजे महा आरती के साथ गणेश जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।
इस गणेश महोत्सव में राधारमन पुजारी श्याम शर्मा के द्वारा सभी आयोजन किया जा हैं इस मौके पर श्याम सुदर शर्मा कहैया बन्धा वाले प्रदीप मुदगल गजेन्द्र मुगल आशीष झालानी मानक कैशिक सेवा मे मौजूद रहे