गणपति प्रतिमा वितरण के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

Support us By Sharing

गणपति प्रतिमा वितरण के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

गणेश उत्सव समिति ने छोटी व बड़ी 450 गणपति प्रतिमाएं 6 जिलों में विपरीत कि। भीलवाड़ा 19 सितंबर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान गणपति प्रतिमा वितरण समारोह का मुख्य समारोह आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपनाघर वृद्धा आश्रम में आयोजित किया गया, जहां पर छोटी व बड़ी 450 गणपति प्रतिमाओं का आज प्रातःवितरण किया गया गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गांव-गांव ढाणी ढाणी 6 जिलों सहित मध्य प्रदेश के कदवासा तक प्रतिमाएं वितरित कर स्थापित की गई ,सुदूर क्षेत्रों की प्रतिमाएं 18 सितंबर को ही वितरित की गई भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में 45 गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया गया शहर में कई स्थानों पर विशाल पंडाल लगाकर गणपति प्रतिमा मुहूर्त के हिसाब से स्थापित की गई भीलवाड़ा शहर से बाहर जिले में 60 स्थानो पर गणपति की प्रतिमाएं वितरण की गई जिसमें शाहपुरा ,मांडलगढ़ ,बनेड़ा, गणेशपुर मंगरोप, रायला, सरदार नगर, मंगरोप बिजोलिया, जालिधरी, तखतपुरा,हमीरगढ़, झोपड़ियां ,बदनोर, कृष्णावतो की खेडी, एकलिंगपुरा, कोटडी, नंद राय बीगोद ,बामनिया,आकड़ सादा, बदनोर ,गणेशपुरा, पडेर,जहाजपुर ,खाती खेड़ा ,रामपुर ,देवरिया धूल खेड़ा ,घोडास, फुलिया कला सहित मध्य प्रदेश के कदवासा के जगदीश नविक मंडल तक गणपति की मूर्तियां विधि विधान पूर्वक वितरण की गई प्रतिमा वितरण के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव कि तुम शुरू हो गई है समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गणपति प्रतिमाओं का वितरण समारोह के पूर्व विधि विधान पूर्वक, पूजा अर्चना कर मंत्रोचार के बीच महा आरती की गई दूधाधारी मंदिर के पंडित कल्याण शर्मा के नेतृत्व में भगवान गणेश को स्थापना के पूर्व सभी प्रतिमाओं को एक साथ विराजित कराकर महा आरती के की गई महाआरती मे प्रमुख उद्योगपति बनवारी लाल मुरारका, राधा कृष्ण सोमानी ,फतेह लाल जेथलिया, राम अवतार नैनसुखा,ओमप्रकाश हिगड,गणपत जागेटिया, सुशील, अरुण जागेटिया कन्हैयालाल लाटी, अतिथि के रूप में उपस्थित थे मूर्ति वितरण के समय समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ओमप्रकाश बुलिया, सुभाष अग्रवाल, जय कृष्ण मित्तल ,दया शंकर शुक्ला ,शिवनारायण डीडवानिया, ईन्दू बंसल, प्रशांत समदानी रामनारायण सोमानी आदि उपस्थित थे


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!