नये कार्यों को चिन्हित कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करें: जिला कलक्टर
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
भरतपुर, 21 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, हर घर जल सर्टिफिकेट कार्यक्रम आयोजन की प्रगति, खण्ड, उपखण्ड स्तर पर लम्बित भूमि आवंटन, विद्युत कनेक्शन, सड़क मरम्मत एवं स्थानीय विवादों के निस्तारण, टैप कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाये जाने के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देकर एफ.एच.टी.सी के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा विधुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि पेयजल स्रोतो को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ऐसे कार्य जिनके कार्यादेश दिये जा चुके हैं या दिये जा रहे हैं उन कार्यों को तुरन्त प्रभाव से प्रारम्भ किया जाये साथ ही नये कार्यों को चिन्हित कर शीघ्रता के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि ऐसे आवंटित भू-खण्डों को चिन्हित करें जिन पर किसी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है उन्हें दूसरे विकास कार्यों हेतु उपयोग में लेना सुनिश्चित करंे। उन्होंने कहा कि हर घर जल कनेक्शन के तहत संवेदकों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता व सदस्य सचिव राकेश कुमार मुद्गल ने जिले की प्रगति का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले में 597 ग्राम ओटीएमपी के हैं जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसमें 573 ग्रामों के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं शेष कार्यों के कार्यादेश प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर 2023 तक 83396 घरेलु जल सम्बंध स्थापित किये जा चुके हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों ने भाग लिया।
इन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में एफएचटीसी की प्रगति पर चर्चा, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षणों(आरएसएलडीसी) की प्रगति, कार्यान्वयन सहयोग इकाई(आईएसए) की प्रगति, एफटी के द्वारा पानी की गुणवत्ता जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों, शत-प्रतिशत एफएचटीसी लक्ष्य प्राप्त ग्रामों में 15वें वित्त आयोग के तहत जिला परिषद, भरतपुर द्वारा राजकीय विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की टैप कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु स्वीकृति जारी करने, 15वें वित्त आयोग, मनरेगा, डीएमएफडी आदि मद में योजनाओं पर रिचार्ज स्टक्चर एवं ग्रे वाटर मेनेजमेंट कार्य की स्वीकृति, चम्बल परियोजना में सम्मिलित ग्रामों की कार्ययोजना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।