23/24 सितम्बर को राजस्थान कालेज जयपुर में विशाल आर्य महासम्मेल हेतु यशपाल यश का संदेश
जयपुर। राधामोहन अग्रवाल। 21 सितम्बर 2023। विश्व में खासकर भारत में वढती अमानवीय नृशंस घटनाएं पाखण्ड अन्धविश्वासों से कराह रही मानवता की रक्षार्थ आज भी है आर्य समाज की प्रासंगिकता -” यश”
जयपुर, समग्र क़ान्ति की अग़दूत स्वतंत्रता का शंखनाद कर सत्यार्थ द्वारा हिन्दु धर्म सहित विश्व के विभिन्न मत पंथ और सम्प्रदायों को ज्ञान का प़काश देने वाली संस्था आर्य समाज आज भी प्रासंगिक है । उक्त कथन आध्यात्मिक सामाजिक कार्यकर्ता वैदिक चिंतक ओउमाश्रय सेवा धाम संचालक यशपाल यश ने तेईस चौवीस सितंबर को जयपुर में होने वाला आर्य सम्मेलन संकल्पित हो क़ान्तिकारी कदम उठाकर सफल होने की कामना व्यक्त की है।
यश ने कहा कि विश्व में खासकर भारत में वढती अमानवीय नृशंस घटनाएं पाखण्ड अन्धविश्वासों से कराह रही मानवता की रक्षार्थ आज भी आर्य समाज प्रासंगिक और अधिक आवश्यक है।
आर्य सम्मेलन के लिए निमंत्रण करने प़चार प़भारी डॉ मोक्षराज आर्य प्रतिनिधि सभा के कोषाध्यक्ष जय सिंह गहलोत अंतरंग सदस्य शशांक छतवाल सहित कई लोग लोग मौजूद रहे।
Gangapur City, Rajasthan