Deeg : विद्युत दरों फ्यूल चार्ज भारी वृद्धि दरों नकलके विरोध में उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

विद्युत दरों फ्यूल चार्ज भारी वृद्धि दरों नकलके विरोध में उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डीग भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से आज भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान की महंगी विद्युतदरों, स्थाई शुल्क और फ्यूल चार्ज में भारी बढ़ोतरी बिगड़ती कानून व्यवस्था महिलाओं और बालिकाओं पर बढते अत्याचार, नकल माफियाओं का बेरोजगारों की आशाओं पर हावी होना जैसे मुद्दों को लेकर उपखंड कार्यालय पर सरकार विरोधी नारेबाजी की गई हर जोर जुल्म की टक्कर में- संघर्ष हमारा नारा है ,गहलोत सरकार-, महंगाई का अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान जैसे नारों के साथ उपखंड अधिकारी रवि गोयल को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर बोलते हुए डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि झूठे वायदे और इरादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई 5 साल तक विद्युत दरे न बढ़ाने की घोषणा के बाद राजस्थान में 8 बार विद्युत दरें बढ़ाई गई इसके साथ ही बिजली के बिल में स्थाई सरचार्ज और फ्यूल सर चार्ज में भारी वृद्धि की गई बिगड़ती कानून व्यवस्था अपराधियों के हौसले बुलंद हैं महिलाओं पर बलात्कार के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए आज राजस्थान महिला अत्याचारों के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए है पेट्रोल डीजल की दरो मे हम पहले ही इंडिया टाप किए हुए है ,अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार की घटनाएं 33 % बढ़ी हैं , बांग्लादेश से आए पीड़ित हिंदुओं के घरों को उजाड़ा जा रहा है ,नकल माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है केवल आपसी झगड़े से सत्ता को बचाने की कवायद चल रही है प्रशासनिक संस्थाएं भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है इसलिए अब राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है इस अवसर पर डीग शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता डीग ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारासिंह सिनसिनवार अजान मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह,भरतपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी खेमचंद कोली, डीग कुम्हेर विधानसभा विस्तारक मुकेश जी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश अजान, मंडल उपाध्यक्ष हरि सिंह, , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखपत सिंह गुर्जर,शक्ति केंद्र संयोजक पार्षद गिरीश शर्मा , मंडल महामंत्री ओमप्रकाश कौशिक, कोषाध्यक्ष पवन खंडेलवाल मंत्री छैल बिहारी खंडेलवाल, इंद्र सिंह, पार्षद मुकेश सिंह, मनोज बाल्मिक, गोपाल इंदौलिया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सचिव एवं युवा भाजपा नेता दुष्यंत सिंह परमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुक्कू खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू शर्मा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष केशदेव बूथ संख्या 18 के अध्यक्ष मदन मोहन बॉबी , कमल इकलेरा, ऊब जतिन गुप्ता तथा अन्य शहर और ग्रामीण मंडल भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!

अमरदीप सेन 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!