पत्रकार के खिलाफ झूंठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ व्यापारीओं ने कार्यवाही की मांग
कामां में एक पत्रकार के खिलाफ खबर छापने पर दुकानदार ने कराया झूठा मुकदमा दर्ज
भरतपुर- कामां के मंडी बाजार के व्यापारियों एवं मौहल्लेवासियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर झूंठा मुकदमा दर्ज कराने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मंडी बाजार में अर्जुन, पूरन वगैरह नगरपालिका के आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे थे। जिसकी सूचना व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर दी गई तथा नगर पालिका में शिकायत कर पत्रकार रामबाबू दीक्षित को मौके पर बुलाया गया। जिस पर पत्रकार दीक्षित ने अतिक्रमण का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण को दूसरे दिन तोड दिया गया। उस समय मंडी व्यापारियों द्वारा पत्रकार दीक्षित को मौके पर बुलाया तो अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट कर उनसे डायरी छीन ली गई। अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा पत्रकार दीक्षित के खिलाफ राशि मांगने का आरोप लगाते हुए झूंठा मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिससे पत्रकार पर दबाव बनाया जा सके।
ज्ञापन में व्यापारियों द्वारा पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराए गए झूंठे मुकदमे को समाप्त कर पत्रकार पर हमला करने वाले व्यक्यिों की गिरफ्तारी की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार पर हमला करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ना मिलने पर व्यापारियों द्वारा उनके कहने पर व्हाट्सअप पर उन्हें ज्ञापन भेजा गया।