अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय

Support us By Sharing

अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय

भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा की कोर कमेटी एवं भरतपुर शहर की विभिन्न इकाइयों के मुख्य पदाधिकारियो की बैठक का आयोजन जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी माह में भगवान अग्रसेन जी की 5177 सी जयंती धूमधाम से तथा हर्षउल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया,महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा समिति के मीडिया प्रभारी विनोद सिंघल ने नौ दिवसीय कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण सभी को प्रस्तुत किया जिसमें दिनांक 8 अक्टूबर को अग्रचेतना बाइक रैली का शुभारंभ चन्दन गार्डन मैरिज होम से होगा तथा 9 अक्टूबर को मंदिर श्री राधारमन जी में श्रंगार पूजा एवं आरती,10 अक्टूबर को श्री अग्रवाल भवन खिरनी घाट में मेडिकल शिविर,11 अक्टूबर को बाबा सांवलदास की घड़ी में गौ सेवा चारा एवं गुड़,12 अक्टूबर को लक्ष्मण मंदिर चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,13 अक्टूबर को दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर,14 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन जी के विग्रह का अभिषेक एवं श्रंगार,15 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव एवं वृद्धजन सम्मान समारोह एवं शाम 4.30 बजे कला मंदिर से मुख्य बाजार में होते हुए भव्य शोभायात्रा का आयोजन, 16 अक्टूबर को समापन एवं सम्मान समारोह तथा सहभोज कार्यक्रम आयोजित होगा इसी श्रृंखला में महाराजा अग्रसेन रणजीत नगर इकाई, जिला युवा इकाई ,कृष्णा नगर इकाई ,जवाहर नगर_राजेंद्र नगर इकाई, अग्रवाल जन चेतना मंच,शहर इकाई, जिला पेंशनर्स समिति, हीरा दास इकाई गिरीश विहार इकाई एवं जिला महिला इकाई के पदाधिकारी ने अपने-अपने कार्यक्रमों पर विस्तार से सभी को अवगत कराया मीटिंग में विभिन्न इकाइयों के नव निर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान किया गया इस मीटिंग में महासभा के महामंत्री हेमराज गोयल ने सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए महासभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला मीटिंग में सुभाष जिंदल,विष्णु लोहिया,विनीता गुप्ता, विप्पेंद्र बंसल ,भारत भूषण अग्रवाल,जितेंद्र अग्रवाल, पवन गुप्ता, एसपी जिंदल मुकेश सिंघल, रामनिवास गोयल ,नवरत्न गर्ग, टोनी गोयल, प्रहलाद गुप्ता, उमेश सिंघल, डॉक्टर अशोक अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता,राकेश मित्तल, वीरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता , वीरेंद्र अग्रवाल,प्रमेंद्र गुप्ता, महेश सिंघल, कृष्णकांत गर्ग ,अमित गर्ग, आशा अग्रवाल, अंजना बंसल,शशि वाला, उमा गुप्ता, एडवोकेट प्रमोद कुमार अग्रवाल, संजीव गोयल ,चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बैठक में भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव को भव्य मनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा आभार कार्यालय मंत्री शंकर लाल गुप्ता ने व्यक्त किया ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *