विधायक मीना ने किया करोड़ों रूपयों से विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में विधायक मीना ने किया करोड़ों रूपयों से विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 24 सितम्बर। दिनांक 24 सितम्बर 2023- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के ग्राम पंचायत अमरगढ़, बूचौलाई, कुनकटा कलां, मीनापाड़ा, खेड़ाबाढ रामगढ़, तलावड़ा, नारायणपुर टटवाड़ा, हीरापुर, सलेमपुर, चूली में करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनता को सौगात दी।
कार्यक्रम की शुरूआत में प्रातः 10.30 बजे गणेशनगर में वैद्य लड्डूलाल जी शर्मा के श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के हवन पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ उठाया। इसके पश्चात
ग्राम पंचायत मालियो की चौकी में-
1. ग्राम मालियों की चौकी में शमशान घाट का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
2. मालियों की चौकी में जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास।
3. ग्राम अमरगढ में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
ग्राम पंचायत बूचौलाई में-
1. राज0उ0मा0वि0 बूचौलाई में नवीन कक्षा-कक्षों का लोकार्पण।
2. मुख्य रोड मच्छीपुरा से टीला वाली ढाणी की आोर इन्टरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास।
3. ग्राम मच्छीपुरा में शमशान घाट का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में-
1. ग्राम कुनकटा खुर्द में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
2. ग्राम कुनकटा कलां में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
3. ग्राम नन्दपुरा में शमशान घाट का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास
4. ग्राम नन्दपुरा में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
5. रा0उ0प्रा0वि0 नन्दपुरा को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नति पर लोकार्पण
ग्राम पंचायत मीनापाड़ा में-
1. रा0उ0मा0वि0 मीनापाड़ा में बाण्डरीबॉल की उंचाई कार्य का लोकार्पण।
2. ग्राम पंचायत मीनापाड़ा के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण एवं बाउण्डरीबॉल का शिलान्यास।
3. मीनापाड़ा में उपस्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास।
4. ग्राम मीनापाड़ा में शमशान घाट का विकास कार्य व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
5. ग्राम मीनापाड़ा में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
6. ग्राम टोंटोलाई में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
ग्राम पंचायत खेड़ाबाढ़ रामगढ़ में-
1. ग्राम जैतपुर में कब्रिस्तान का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास
2. ग्राम रामगढ़ मुराड़ा में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
3. ग्राम रामगढ़ मुराड़ा में जीवद नदी पर ऐनीकट निर्माण कार्य का शिलान्यास
ग्राम पंचायत तलावड़ा में-
1. तलावड़ा में शमशन घाट के विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास
ग्राम पंचायत नारायणपुर टटवाड़ा में-
1. राज0उ0प्रा0वि0 टटवाड़ा की चारदीवारी की उंचाई, टीनशेड एवं सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास
2. ग्राम नारायणपुर में शमशान घाट का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
3. ग्राम नारायणपुर में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
4. ग्राम टटवाड़ा में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण
5. नारायणपुर में मैन रोड़ से लंकेशवरी माता मंदिर की ओर 10.00 लाख रूपये की लागत से निर्मित इन्टरलॉकिंग रोड़ का लोकार्पण।
ग्राम पंचायत हीरापुर में-
1. राज0बा0उ0प्रा0वि0 हीरापुर में स्मार्ट कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास।
2. ग्राम हीरापुर में 138 लाख रूपये की जल जीवन मिशन योजना घर-घर नल योजना के कार्य का लोकार्पण
3. ग्राम बाढरामसर में से हनुमान मंदिर तक 70.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास।
ग्राम पंचायत सलेमपुर में-
1. ग्राम सलेमपुर में रैगर समाज के शमशान घाट के विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास
2. ग्राम सलेमपुर में जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण।
ग्राम पंचायत चूली में-
1. राज0उ0मा0वि0 चूली में पुस्तकालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास
2. ग्राम चूली में जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास
3. ग्राम छाहरा में बैरवा समाज के शमशान घाट के विकास व सौन्दर्यकरण कार्य
4. ग्राम चूली की बगीची में कब्रिस्तान के विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना का विकास की गंगा बहाने पर हर ग्राम पंचायत में पलक पांवड़े बिछाकर, माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को जाना साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान ग्राम नन्दपुरा में चौथी बार गहलोत सरकार, अशोक गहलोत जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाये गये। सभी ग्रामवासियों ने गहलोत सरकार को दोबारा सरकार में लाने के समर्थन आवाज बुलन्द की। इस दौरान विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो गरीबों की हितैषी सरकार है और विकास करना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। आप सब के सहयोग से राजस्थान में चौथी बार गहलोत सरकार बनने जा रही है। गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यों को जनता भूलने वाली नही है। किसी भी सरकार के समय इतने विकास कार्य गंगापुर की जनता ने नही देखे। गंगापुर के जिला बनने से विकास के नये दरवाजे खुल गये हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत उच्च जलाशयों, नलकूपों व पम्पहाउसों के निर्माण किये जा रहे हैं, आने वाले 50 वर्षों तक क्षेत्र में पेयजल की किल्लत नही होने वाली है। चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे आवागमन सुचारू हो रहा है। आगे भी गंगापुर सिटी में विकास की कमी नही आने दी जायेगी। विकास करना ही मेंरी प्राथमिकता है। चिकित्सा, सड़क, बिजली, शिक्षा आदि के क्षेत्र में किये गये कार्य जनता को समर्पित हैं।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, अब्दुल वहाब, डिप्टी एसपी बाबूलाल विश्नोई, विकास अधिकारी अनिता मीना, जलदाय विभाग के एईन अवलोक, बिजली विभाग के जेईन राजेशकुमार, पीडल्ब्यूडी एइन जीतेन्द्रसिंह, वैद्य कालूराम मीना, ग्राम पंचायतों सरपंचगण लाला अमरगढ़, रामचरण बूचौलाई, विश्राम भोपा, भानू जांगिड़, हंसराज गुर्जर, कैलाश माली, नारायणपुर सरपंच प्रहलाद गुर्जर, हीरापुर सरपंच, लहरी लट, सलेमपुर सरपंच महेश रैगर, चूली सरपंच बादाम देवी, कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष हिम्मतसिहं राजावत, रामजीलाल सैनी, जगदीश सैनी, दीपचन्द जांगिड़, रूपचन्द माली, राजूलाल माली, बाबूलाल सैनी, श्यामलाल सैनी एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।