शाहपुरा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पनोतिया बना एक बार फिर चैंपियन
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा जिमनास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सगतपुरिया कोटडी में बीज निगम राज्य मंत्री धीरज गुर्जर एवं पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण के साथ संपन्न हुआ l इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया की 19 वर्षीय छात्रा टीम आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में शाहपुरा जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए चैम्पियन बनी l प्रतियोगिता के संयोजक कृष्ण गोपाल पाराशर के अनुसार इसी वर्ग में पनोतिया की खिलाड़ी राधिका शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट का पदक जीता l फ्लोर एक्सरसाइज में राधिका शर्मा ने गोल्ड मेडल व सोनिया कुमावत ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया l इसी क्रम में बैलेंसिंग बीम पर राधिका शर्मा ने सिल्वर मेडल व मनीषा कुमावत ने कांस्य पदक जीता l
समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रधान सीता देवी गुर्जर के द्वारा पनोतिया टीम को जिले की प्रथम ट्रॉफी के साथ टीम कोच ओम प्रकाश चौधरी का सम्मान किया व राज्य स्तर पर जाने वाली खिलाड़ी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ एवं सगतपुरिया के भामाशाहों को बधाई दी l
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक एवम् तकनीकी सलाहकार ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी दिनांक 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक इंदा बालेसर (जोधपुर) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे l विद्यालय की 3 खिलाड़ी छात्राओं राधिका शर्मा, मनीषा कुमावत व खुशबू कुमावत का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ l इससे पूर्व भी पनोतिया विद्यालय द्वारा चैंपियनशिप जीतने के साथ ही 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय योगासाना प्रतियोगिता में चयन होने पर ग्रामीणजनों एवम् विद्यालय स्टाफ ने बढ़ाई दी l