1098 चाइल्ड हेल्प लाइन का न0 अब हो जायेगा 112

Support us By Sharing

अक्टूबर से बाल अधिकारिता विभाग संभालेगा चाइल्ड लाइन का कार्य
1098 चाइल्ड हेल्प लाइन का न0 अब हो जायेगा 112

सवाई माधोपुर 25 सितम्बर। चाइल्ड लाइन का कार्य एक अक्टूबर से बाल अधिकारिता विभाग संभालेगा। इसके साथ ही चाइल्ड हेल्प लाईन नं. 1098 भी अब बदल जायेगा। अब बच्चों को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 112 नं. पर काॅल करना होगा।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर में मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा 18 मई 2018 को जिले में चाइल्ड लाइन का संचालन शुरु किया गया था। इस दौरान पिछले 5 सालों में 1850 गुमशुदा, बाल विवाह, बालश्रम एवं अन्य तरह से मुसीबत में फंसे बच्चो की मदद की है। गुमशुदा बच्चों एवं घर से पलायन करने वाले बच्चों का रेस्क्यू कर उनके परिवार में पुर्नवासित करवाया स्वाई माधोपुर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों के बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहॅुचाया। वही बाल विवाह के मामलों में पुलिस एवं एसडीएम के द्वारा परिवारजनों को पाबन्द कराया गया। बालश्रम में फंसे बच्चों को मानव तस्करी विरोधी यूनिट के सहयोग से रेस्क्यू कर परिवजनों को संरक्षण में दिया गया साथ ही बाल कल्याण समिति के माध्यम से सभी परिजनों को पाबन्द भी किया गया। टीम द्वारा बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों को लेकर लगातार आउटरीच की गयी लोगो को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी देकर लोगो को जागरुक किया गया।
संस्था ने बताया कि अब बाल अधिकारिता विभाग पूरी तरह से चाइल्ड हेल्प लाइन का कार्य करेगा। चाइल्ड लाइन के शिफ्ट हो जाने के बाद भी जिलें में संस्था मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा बाल संरक्षण एवं अधिकारों के लिए निरन्तर कार्य जारी रहेगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *