सब कुछ छीनकर कई बार तोड़ा गया है, सवाई माधोपुर

Support us By Sharing

संभाग की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
सब कुछ छीनकर कई बार तोड़ा गया है, सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर 25 सितम्बर। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों, सदस्यों व प्रबुद्ध लोगों ने सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक दानिश अबरार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सर्व समाज अध्यक्ष डाक्टर नगेन्द्र शर्मा ने विधायक महोदय को अवगत कराया कि सवाई माधोपुर जिले के अनेकों बार टुकड़े हो चुकें हैं। यहां से सीमेंट फैक्ट्री चली गई, इंडेन गैस बाॅटलिंग प्लांट चला गया, खाद का कारखाना जो चैथ का बरवाड़ा व ईसरदा के पास लगना था वो चला गया, चम्बल घड़ियाल परियोजना कार्यालय चला गया। रणथंभौर बाघ संरक्षण फाउंडेशन का नाम बदलकर राजस्थान बाघ संरक्षण फाउंडेशन करने से यहां जो पर्यटकों के भ्रमण से आय होती थी वो आधी चली गई, बजरी और पत्थर गये। ये सब चले गए और हम सब देखते रह गए। राष्ट्रीय अभ्यारण्य के कारण कोई बड़ा उधोग यहां विकसित नहीं हुआ। जो जिला एक विस्तृत भू-भाग में विद्यमान था वो अब उपखंड के बराबर रह गया।
इस बात को लेकर सर्व समाज के लोगों में भारी नाराजगी है। इतना ही नहीं पड़ोसी जिले टौंक जो की हमारा संसदीय क्षेत्र भी है वहां के लोगों ने भी सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए टोंक जिले को भी सवाई माधोपुर संभाग में सम्मिलित करने की पुरजोर मांग की है। डाॅ. नगेन्द्र ने विधायक को संभाग की मांग को लेकर चलाए गए प्रथम चरण के आंदोलन को मिले जनता के भारी समर्थन के बारे में भी अवगत कराया और विधायक महोदय से अनुरोध किया कि आप स्वयं मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं कृपया इस मांग के लिए पुरजोर प्रयास करें व समिति को मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलवाने हेतु समय निर्धारित करावें।
उन्होने बताया कि राजनैतिक दृष्टिकोण से वर्तमान भौगोलिक स्वरूप में सवाई माधोपुर, करौली, गंगापुर सिटी व टौंक जिलों को मिलाकर सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने से सभी लोगों को सुविधा मुहैया हो सकेगी।
सर्व समाज की ओर से ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में हुसैन शाह सदर, हाजी मोहम्मद इस्माइल, कैलाश नारायण सैनी, प्रभुलाल जाट, नाथूलाल शर्मा वैध, राम सहाय रैगर, शफी मोहम्मद, शहीद, रश्के कमर, कैलाश सैनी पार्षद, बाबूलाल माली, कमलेश माली, कर्मचारी नेता लड्डू लाल लोधा तैयब हुसैन व फिरोज खान आदि सभी पदाधिकारियों व प्रबुद्ध लोगों उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक दानिश अबरार ने संभाग की मांग हेतु पुरजोर कोशिश करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यद्यपि आगामी चुनावों की घोषणा व आचार संहिता नजदीक है फिर भी आज सांयकाल तक ही संभाग की मांग संबंधी ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर इस विषय में कार्यवाही करने हेतु प्रयास किया जावेगा। जिसपर सर्व समाज के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *