सरोवर के बीचों बीच ठाकुर जी को जल विहार करवाया, ग्रामीणों ने किए दर्शन
उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु में परंपरा अनुसार जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण भगवान के जन्म के 11 दिन पश्चात मंगलवार को डोल ग्यारस पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि कि कस्बे के मंदिरों से भगवान के विमान पूरे नगर में निकालते हुए और सरोवर महादेव मंदिर पर भगवान को स्नान कराकर श्रद्धालु लोग मंदिर में जसोदा मैया की फल, फ्रूट, मिठाइयों से गोद भरते हैं। इसी परंपरा को जारी रखते हुए कस्बे के ठाकुर जी मंदिर,आदि दर्जनों मंदिरों से मुख्य बाजार डिजे के साथ होते हुए बालाजी मंदिर चौक पर से सभी ठाकुर जी एकत्रित कर बालाजी मंदिर पर एकत्रित हुए। स्नान, पूजन- अर्चना कर पुनः अपने-अपने मंदिरों की ओर प्रस्थान किये। महिलाओं व पुरुषों ने ठाकुर जी के दर्शन किए। वहीं जय श्री राम के जय कारो के साथ। पुनः मंदिर पहुंचे जहां उतार कर भजन कीर्तन करते हुए समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के युवागण व बड़े बुजुर्गों एवं माता बहने पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे।