भरतपुर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित
भरतपुर, 26 सितम्बर। भरतपुर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग कौन्सिल बैठक जिला कलक्टर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष लोकबंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष लोकबंधु ने कहा कि ट्रस्ट की बैठक में नये कार्यों का प्रस्ताव बजट घोषणाओं के आधार पर ही शामिल होंगे, जो प्रस्ताव बजट घोषणाओं में शामिल नहीं है उन्हें वित्त विभाग की स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही विचार किया जा सकेगा। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो उनकी यूसी एवं सीसी तत्काल भिजवायें। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला तुला में 25 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 2 कक्षा-कक्ष मय बरामडा, सीडी, शौचालय एवं पेयजल निर्माण के लिए निर्माण कार्य की एजेन्सी समसा अथवा ग्राम पंचायत को बनाने के निर्देश दिये। कार्यालय में प्राप्त प्रस्तायों पर विस्तृत विचार विमर्श उपरान्त कमेटी में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के अनुरूप ही डीएमएफटी फण्ड का उपयोग किया जाये।
बैठक में जिला परिषद सीईओ दाताराम, खनि अभियंता आरएन मंगल, कोषाधिकारी आशा मौर्य, सीएमएचओ लक्ष्मण सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।