धूमधाम से मनाया डोल ग्यारस का त्यौहार

Support us By Sharing

धूमधाम से मनाया डोल ग्यारस का त्यौहार

सवाई माधोपुर 26 सितम्बर। जिले भर में 26 सितम्बर को डोल ग्यारस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिरों से भगवान को विमान रूपी पालकी में बैठाकर वन विहार भ्रमण करवाया गया।
जिला मुख्यालय पर शहर, आलनपुर, आवासन मण्डल, बजरिया क्षेत्र में सभी मन्दिरों से भगवान के इस दौरान लोगों ने भगवान को प्रसाद व भेंट चढ़ायी। साथ ही विशेष रूप से बच्चों ने एवं महिलाओं ने भगवान की पालकी के नीचे से निकलकर सभी प्रकार के रोग दोष को दूर करने की प्रार्थना की।
श्री विजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में डोल ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया गया भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया पोषाक धारण कराई गई महाआरती की गई एवं पालकी में विराजमान किया गया तथा अखंड ज्योति एवं बैंड बाजे के साथ शाम 4 बजे भगवान की डोल यात्रा नगर भ्रमण शुरू किया गया। मुख्य बाजार होते हुए वापस शिव मंदिर में पहुंची। रास्ते में गुलाब के फूलों का स्वागत किया गया एवं पंजीरी और चरणामृत का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट उपाध्यक्ष भगवान दास चैधरी मंत्री नाथूलाल शर्मा कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता सह मंत्री गिरधारी लाल शर्मा ट्रस्टी गण ओमप्रकाश मित्तल निरंजन सिंघल विनोद गर्ग आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार शिवाड़ में जलझूलनी एकादशी पावन पर्व पर दो दर्शन ठाकुर को मंदिरों में सुशोभित कर गांव में भ्रमण करवाते हुए डोल यात्रा धूम धाम के साथ निकाली गई। डोल यात्रा में श्रद्धालु बैंड बाजा डीजे की धुन पर नाचे गाते हुए चल रहे थे जगदीश प्रसाद सोनी पंडित मनीष गौतम ने बताया कि मंगलवार शाम को 5 बजे कस्बे में स्थित लगभग दो दर्जन मंदिरों से पुजारी अपने-अपने ठाकुर को विमान में सुशोभित कर भक्तजन अपने कंधों पर विमान को लिए बैंड बाजा व डीजे की मधुर भजनों की धुन पर अपने गंतव्य स्थान की तरफ निकले डोल यात्रा के दौरान श्रद्धालु ठाकुर के विमान में फल मिठाइयां प्रसाद दक्षिण चढ़कर विमान के नीचे से निकाल कर आशीर्वाद ले रहे थे। वहीं महिलाएं पुरुष अपनी-अपनी टोलिया बनाकर भजनों की मधुर धुन पर नाचते गाते चल रहे थे सभी मंदिरों की यात्रा अपने-अपने मार्गो से निकलती हुई मुख्य बाजार चैराहे पर पहुंची जहां से ठाकुर विमान के साथ बैंड बाजा डीजे की भजनों एवं राम धुनि के साथ आगे बढ़े डोल यात्रा कुशवाहा मोहल्ला, कल्याण मंदिर, मुख्य बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हायर सेकेंडरी स्कूल होती हुई, दशहरा मैदान शिव सरोवर तालाब पहुंची जहां सभी ठाकुर का पद स्नान करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों ने भगवान के भजनों एवं राम धुनि के साथ नाच गाकर परिक्रमा कर आनंद उठाया। इसके पश्चात सभी पुजारी ने विमान में विराजमान ठाकुर की सामूहिक आरती उतार कर श्रद्धालुओं को तुलसी का प्रसाद वितरण किया और अपने-अपने ठाकुर के साथ पून मंदिरों में पहुंचे एवं उपवास व्रत करने वाले सभी श्रद्धालुओं ने घर पहुंच कर उपवास व्रत खोले।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *