डोले पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले श्री गोपाल जी महाराज
कस्बेवासियों ने गोपाल जी महाराज का किया पुष्प वर्षा कर स्वागत
भरतपुर जिले में मेलों की नगरी के नाम से मशहूर कस्बा जुरहरा में मंगलवार को क़स्बे के गोपाल कुंड मंदिर से श्री गोपाल जी महाराज का डोला कस्बे में नगर भ्रमण के लिए निकाला गया जिसके चलते भक्तों के द्वारा श्री गोपाल जी महाराज को डोले में सजा कर कस्बे के मुख्य मार्गो से भ्रमण कराया गया वही कस्बे वासियों के द्वारा गोपाल जी महाराज के डोले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं गोपाल जी महाराज के डोले की क़स्बे में जगह-जगह आरती उतारी गई वहीं ठाकुर जी को नगर भ्रमण के दौरान भक्त जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे जुरहरा कस्बा पूरी तरह भक्तिमय हो गया श्री गोपाल जी महाराज की डोला शोभायात्रा क़स्बे के गोपाल मंदिर से बस स्टैंड,पुरानी सब्जी मंडी,गंगामन्दिर,चौपडा बाजार,पुरानी पुलिस चौकी,चतुर्भुज मंदिर होते हुए बापस गोपाल कुंड मंदिर पर पहुची भक्तों ने ठाकुर जी के डोले को कंधों पर उठा कर ठाकुर जी को सम्पूर्ण जुरहरा क़स्बे का भ्रमण कराया तथा जिन महिलाओं ने अपने अपने घरों में लड्डू गोपाल जी की स्थापना की हुई है वह महिलाएं भी अपने अपने ठाकुर जी को लेकर श्री गोपाल जी महाराज के नगर भ्रमण की शोभायात्रा में सम्मलित हुई क़स्बे के चतुर्भुज मंदिर के सामने श्री गोपाल जी की विशेष आरती उतारी गई ठाकुर जी के नगर भ्रमण के दौरान छोटे छोटे बच्चो को भगवान के स्वरूप में सजा कर झांकियां निकाली गई ठाकुर जी के नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने भाग लिया ठाकुर जी की नगर भ्रमण शोभायात्रा भ्रमण के बाद बापस श्री गोपाल जी मंदिर पहुची जहां पर गोपाल जी की विषेस आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।