भगवान का कलशाभिषेक; निर्वाण महोत्सव मनाया चढाये लड्डू
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से चल रहे दश लक्षण पर्व के तहत गाजेबाजो के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बालाजी छतरी, नयाबाजार, सदर बाजार होते हुए पिवणीया तालाब पहुंची। सरोवर से कलशों में जल भरकर शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा पुनः कालाभाटा जैन मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा में नरेंद्र जैन, अशोक गदिया, मानचन्द, महेंद्र, राजेन्द्र गदिया, नवीन जैन, मानमल पाटनी, हिमांशु गदिया, नरेंद्र बड़जातिया, निर्मला जैन, कुसुम, कल्पना, रेखा, ललिता गदिया सहित जैन समाज के सैंकड़ो श्रद्धालु शामिल होते हुए श्रद्धालुओं ने 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य भगवान का कलाशाभिषेक व शांतिधारा की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा अर्चना की। इस बीच मन्दिर में भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाते हुए वासुपूज्य भगवान के समक्ष लड्डू चढाये।