वतन फाउंडेशन महिला विंग ने यात्रियों आमजन को पिलाया मीठा शरबत
सवाई माधोपुर 19 मई। रेलवे स्टेशन के सामने सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम करने वाले वतन फाउंडेशन द्वारा मिशन प्यास का अहसास मदर्स डे पर प्रारंभ किया गया था जो लगातार जारी है।
प्रवक्ता मोइन खान ने बताया तेज गर्मी को देखते हुए कि शुक्रवार (जुम्मे) के दिन फाउंडेशन की परंपरा के अनुसार बुधवार और शुक्रवार को मीठा शरबत बनाकर मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। इसी कड़ी में महिला विंग ने चिलचिलाती धूप में अपने हाथों से शरबत बनाकर यात्रियों और आमजन को मीठा शरबत पिलाकर अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर रिटायर्ड प्रिंसिपल रजनी सिंह, सुनीता शर्मा, रूमा नाज, अन्नू जैन, सावत्री बुद्धिस्ट, अनीता बैरवा, मंजू रेनवाल आदि महिलाएं शामिल रही।
फाउंडर हुसैन आर्मी ने बताया कि रोज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक जल सेवा लगातार चलती रहती है।