आयुष विभाग के उप निदेशक डॉ. पथिक हुए सेवानिवृत
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ.जलदीप पथिक आयुर्वेद विभाग में 28 वर्ष की गोरवमयी सेवा कर एवं अधिवर्षिकी आयु पूर्ण कर लेने पर 30 सितंबर को राज्य सेवा से सेवानिवृत्ति हो गए हैं । डाॅ.पथिक आयुर्वेद विभाग में राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के जिला संयोजक तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं । डॉ. पथिक ने विभागीय कार्यशैली के रूप में भीलवाड़ा जिलान्तर्गत कादीसहना, जामोली,मंगरोप एवं ढीकोला आदि में रहकर 23 वर्षों तक सेवाएं प्रदान की है । डाॅ. पथिक विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी के रूप में रहकर संधर्ष किया है। डॉ. पथिक छात्र जीवन में मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।
डॉ. पथिक की सेवानिवृत्ति के उपरांत शीघ्र ही राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करेंगे । उनकी विभिन्न संगठनों के पदों पर भागीदारी रहने से शाहपुरा से दावेदारी कर सकते हैं।