गौण मण्डी समिति की बैठक में अनेक चर्चा
वजीरपुर, गौण मण्डी समिति की बैठक मण्डी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता ईश्वर लाल अग्रवाल ने करते हुए समिति के सदस्यों की समस्या सुनी और सदस्यों द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर विचार विमर्श कर निस्तारण किया
वही बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मण्डी समिति के सचिव बजरंग लाल गुरदैनिया ने कहा कि मण्डी समिति की बैठक में जो सदस्य देरी से आयेगा। उस पर जुर्माना होगा। मण्डी प्रांगण में जिन लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। वे अपना अतिक्रमण हटाए। जिन लोगों ने दुकान बेचना की है। वे राशि जमा करावे। वही लोगो ने खाटूश्याम का मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे शिरे से ही नकार दिया गया। इस विषय पर काफी चर्चा गर्म रही। वही आगामी, 17 दिसम्बर की बैठक में अध्यक्ष का चुनाव होना तय हुआ। इस अवसर पर गौण मण्डी को चलाने पर मण्डी अध्यक्ष ईश्वर लाल ने जोर देते हुए कहा कि पहले हमारे पास पैसा नही था। अब हमारे पास पैसा है, लेकिन आदमी नही है। पैसा होने से हम मण्डी को चला तो सकते है। इस अवसर अशोक शर्मा, रमेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, चतुर्भुज गोयल, गोविन्द गोयल, सुरेश व्यास, नरेंद्र शर्मा, दीनदयाल गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, सत्यनारायण, ओमप्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंह सौलंकी, रामबाबू बंसल, कृष्ण विजय शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।