जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, जेसीबी से उजाड़ी फसल, घायल अस्पताल में भर्ती
बयाना 01 अक्टूबर। बयाना उपखंड के गांव नगला हरसुख में जमीनी विवाद को लेकर रविवार सुबह दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में धारदार हथियार की चोट से एक युवक का सिर फट गया। घायल युवक को परिजनों ने बयाना सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के पांच सगे भाइयों के खिलाफ उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से लाठी-डंडों, धारदार हथियारों से हमला करने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में अवैध कट्टे से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।गांव नगला हरसुख निवासी श्रीभान गुर्जर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे वह और उसका भतीजा केहर सिंह बाजरे की फसल की देखभाल करने अपने खेत पर गए थे। वहां जाकर देखा तो दूसरे पक्ष के लक्ष्मण, गोपाल, कमर सिंह, चतर सिंह और बलराम जमीन पर कब्जा करने के इरादे से जेसीबी मशीन से उनके खेत की फसल को उजाड़ रहे थे। जब उनसे फसल उजाड़ने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में धारिया की चोट से भतीजे केहर सिंह का सिर फट गया। पुलिस एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।