भीलवाड़ा में रामधुनी व गांधी के प्रिय भजनों का हुआ गायन
भीलवाड़ा,|राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर जनप्रतिनिधियों, गांधीवादी विचारकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर, नगर विकास न्यास, महात्मा गांधी अस्पताल में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ब्रह्मलाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राजेश चैधरी, महिला सहसंयोजक मधु जाजू ने माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि दी।
नगर विकास न्यास में आयोजित कार्यक्रम में रामधुनी व गाँधीजी के प्रिय भजनो ‘हरे रामा हरे कृष्णा, वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम आदि भजनों का गायन किया। सभी उपस्थित लोगों ने भजनों के माध्यम से गांधीजी को याद किया । भजनों की प्रस्तुति डॉ. विष्णु सांगावत एवं साथी महेश शर्मा, सूरज सेन, ललित एवं राम वैष्णव ने दी।
इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के ब्लॉक संयोजक मुस्ताक अली, ओमप्रकाश तेली, जिला समिति के गैर सरकारी सदस्य मनोज पालीवाल, मंजू राठौड़, शारदा व्यास, अकरम मंसूरी, मुकेश खोईवाल, विनोद कसारा, करिश्मा धौलपुरिया मौजूद रहे।