अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर बारहठ महाविद्यालय में किया श्रमदान
शाहपुरा|राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के उपलक्ष्य में प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। डाॅ. पुष्करराज मीणा ने महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवनदर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन युगपुरुषों के जीवनचरित से आधुनिक युवा पीढी को प्रेरणा लेकर अपने जीवन का राजमार्ग प्रशस्त करना चाहिए तथा गाँधी जी के स्वच्छता ही सेवा विचार को बताया। डाॅ. रंजीत जगरिया ने गाँधी के ग्राम स्वराज्य, स्वावलम्बन, स्वच्छता आदि की वर्तमान युग में प्रासंगिकता बतायी। डाॅ.अनिल कुमार श्रोत्रिय ने गाँधी एवं शास्त्री के जीवन संस्मरण सुनाए। प्रो. अतुल कुमार जोशी ने गाँधी की बुनियादी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए शास्त्री के सहज और सरल व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे। राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 02 घण्टे श्रमदान किया गया, जिसके तहत महाविद्यालय परिसर, रंगमंच, कक्षा-कक्ष, सेमिनार हाॅल में साफ-सफाई की गयी। कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर, 2023 तक चला। जिसके तहत महाविद्यालय आज साफ-सफाई का कार्यक्रम रखा गया एवं आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह पूर्वक बनाई गयी। इस अवसर पर रामावतार मीना, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, तोरन सिंह, नेहा जैन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।