वंदे भारत ट्रेन को क्षति पहुंचाने का षड़यंत्र

Support us By Sharing

उदयपुर से जयपुर के बीच पटरियों पर पत्थर और सरिए बिछाए

उदयपुर से जयपुर के रूट में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को सोमवार सुबह बदमाशों ने पटरी से उतारने की कोशिश की। बदमाशों ने ट्रैक पर पत्थर और लोहे के सरिए रख दिए थे। समय रहते लोको पायलट ने अनहोनी को भांप लिया और ट्रेन को रोक दिया। मामला भीलवाड़ा से करीब 40 किमी दूरी पर चित्तौड़ जिले में सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है।
इस मामले में कोई षड़यंत्र किया गया है। मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। चालक की सूझबूझ के चलते यह हादसा टल गया। तत्काल रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची। अज्ञात बदमाशों ने पत्थर और लोहे की कील लगा कर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया था। एक सप्ताह में ही यह दूसरा प्रयास है। एक बार पहले ट्रेन चलने के अगले ही दिन पथराव कर दिया था। वहीं अब ट्रेन को पटरी से नीचे उतारने का प्रयास किया। वह भी तब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के दौरे पर है।
वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची थी। चित्तौड़गढ़ से करीब 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली थी। इस बीच रास्ते में सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन से उतरकर देखा तो करीब 50 फीट की पटरी पर टुकड़ों-टुकड़ों में पत्थर और सरिए लगे हुए थे।
आज सोमवार को इस ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया। अज्ञात बदमाशों ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेललाइन पर पत्थर, कीले और सरिए डाल दिए। ट्रेन जब गंगरार थाना क्षेत्र से होकर गुजरी तो चालक की इस पर नजर गई। इस पर उसने तत्काल ब्रेक लगा दिए। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इस पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची है। पिछले बार पथराव की घटना मेवाड़ विश्वविद्यालय के सामने ही हुई थी। आज जो घटना हुई वो भी मेवाड़ यूनिवर्सिटी से ज्यादा दूर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 सितंबर को ही पीएम ने हरी झंडी दिखा कर उदयपुर से जयपुर वंदे भारत ट्रेन की हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। अगले ही दिन 25 सितम्बर को इस पर पथराव किया। इस पर रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा ने प्रकरण दर्ज किया था। सुरक्षा कारणों से रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं।
लोको पायलट ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारी पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ शरारती लोगों ने इस तरीके की हरकत की है। मामले की रेलवे पुलिस जांच कर रही है। उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ 8 दिन में ये दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले ही ट्रेन पर एक युवक पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए थे। घटना गंगरार (भीलवाड़ा) के मेवाड़ कॉलेज के पास हुई थी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *