67वीं राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
गंगापुर सिटी, 03 अक्टूबर | माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर के तत्वाधान में 67वीं राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता का जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुभारम्भ किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीणा द्वारा की गई| वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे| कार्यक्रम के दौरान मुख्य आतिथ्य ने ध्वजारोहण किया एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ मार्च पास्ट की सलामी ली|
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों द्वारा अपना सर्वोतम प्रदर्शन किया जाना चाहिए जिससे खेले हुए पल सबके लिए प्रेरणा एवं यादगार बन जाएँ| उन्होने कहा कि खेल में जीत और हर कोई मायने नहीं रखती है खेल के प्रति खिलाड़ी का मनोभाव कैसा है खेल उस पर निर्भर करता है|
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी लाल मीणा ने कहा कि राज्य भर से आए हुए खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त सुविधाओं के साथ खेल मैदान, प्रशिक्षक, खेल उपकरण सकुशल सुपुर्द कर दिये गए हैं| साथ ही बीकानेर से आए निर्णायक मण्डल को उन्होंने निष्पक्षता के साथ खेल प्रतियोगिताओं का संचालन कर इन खेलों के आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिये|
शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुजाम्मिल हुसैन ने बताया कि इन खेलों में 17 व 19 वर्ष के छात्र-छात्रा समूह वर्ग के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है| वहीं प्रतियोगिता में कुल 174 टीमों के 2088 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं|
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर से आए हुए चयन समिति एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों का सम्मान किया गया| वहीं मंच संचालन प्रतियोगिता के सहसंयोजक रूप सिंह मीणा एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता करणफूल मीणा ने किया|
इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक एवं रा.उ.मा.वि. के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश बैरवा, रा.बा.उ.मा.वि. की प्रधानाचार्या राजेंद्री मीणा, अन्य अधिकारीगण, निर्णायक चयन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे ।