मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम हुआ
बयाना, 3 अक्टूबर। बयाना में मंगलवार को मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम हुआ। बयाना कस्बे के वैर रोड स्थित डीएसपी कार्यालय के समीप मैदान में आयोजित इस समागम में नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के आने का कार्यक्रम था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ पाए। समागम में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि कई प्रान्तों की संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समागम में दिनभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इसके साथ ही वक्ताओं ने नारायण साकार विश्व हरि के मानवता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि मानव धर्म सत्य था और सत्य रहेगा। जीवन एक पानी का बुलबुला है। जो आया है उसे जाना निश्चित है।
समागम में भाग लेने पहुंचे कई अनुयायियों ने बताया कि नारायण साकार विश्व हरि के पावन सानिध्य से उनका जीवन बदल गया। धीरे-धीरे वे बुराइयों से दूर होते जा रहे हैं। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए कमेटी के सैकड़ो सेवादार कस्बे के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पंचायत समिति तिराहा, समागम स्थल पर दिनभर तैनात रहे। इसके अलावा समागम स्थल के पास ही अनुयायियों के भोजन- पानी की व्यवस्था के लिए भंडारे चलाए गए।
इस अवसर पर बयाना समागम कमेटी के पूरन सिंह रछोईया, शंकर ठेकेदार, अतर सिंह, भूरी सिंह, दुलीचंद आदि कई लोग मौजूद रहे।