यात्रा से बिछड़े पश्चिम बंगाल के यात्री को अपना घर संस्था ने मिलवाया
कामां 3 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल से बृज की यात्रा करने आए एक बृजयात्री विमल दास कामेश्वर मन्दिर से अपने बृजयात्रियों से बिछुड़ गया और विगत 24 घंटे से कामां कस्बे में अश्रु बहाते हुए मिला। राधा वल्लभ मन्दिर के पास निवासियों ने अपना घर सेवा समिति इकाई कामां के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। कार्यकर्ताओं ने तुरंत पहुंचकर बिछड़े हुए यात्री को जानकारी कर वृंदावन पहुंचाया।
अपनाघर सेवा समिति के अध्यक्ष खेमराज मातुकीवालो ने बताया कि सूचना मिली कि एक बृजयात्री अपनी यात्रा बस से बिछुड़ गया है और मोबाइल नम्बर आदि बताने में अक्षम है तो अपनाघर के सचिव हर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या ने जानकारी हासिल की तो सूचना सही पाई गई। पता चला कि बस वृंदावन में दो दिन का प्रवास करेगी तो संजय जैन बड़जात्या ने नेताली संस्था वृंदावन के राजकमल से सम्पर्क साध उन्हें गाड़ी से वृंदावन भिजवाया गया। जहां बड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों की बस मिल गयी और विमलदास को उनके सुपुर्द कर दिया गया तो सभी ने अपनाघर को धन्यवाद दिया। कहते हैं यदि प्रयास सही दिशा में किए जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। इस कार्य मे मोहल्ले वालों के साथ जीतू,कन्हैया सैनी, राहुल तोमर, विष्णु खंडेलवाल ने सहयोग प्रदान किया।