एशियाई खेल के पदक विजेताओं का ओलिंपिक संघ एवं राइफल संघ द्वारा सम्मान

Support us By Sharing

एशियाई खेल के पदक विजेताओं का ओलिंपिक संघ एवं राइफल संघ द्वारा सम्मान

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ 19वें एशियाई खेल, हाँगझोऊ, चीन- 2023 में राजस्थान के पदक विजेता शूटर एवं रोइंग के खिलाडियों का सम्मान समारोह राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ एवं राजस्थान राइफल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर क्लब जयपुर में आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि नरेश कुमार ठकराल, आईएएस. खेल सचिव, राजस्थान सरकार थे तथा अध्यक्षता यज्ञमित्रदेव सिंह ने की जो कि राजस्थान राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। सम्मान समारोह के मंच का संचालन रामावतार सिंह जाखड़, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ ने किया।
शाहपुरा के राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के चेयरमैन अनिल व्यास ने बताया कि इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव सोहन राम चैधरी विशिष्ट अतिथि, राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के महासचिव दाऊद खान, राजस्थान राइफल संघ के सचिव एवं राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शंशांक कौरानी, राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल कटारिया एवं राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ व अन्य खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाडी मौजूद रहे।
व्यास ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के 4 एशियाई खेलों में पदक विजेता खिलाडी दिव्यांश सिंह पंवार – टीम स्वर्ण पदक – 10 मीटर राइफल स्पर्धा में, अनंत सिंह नरुका को व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत तथा टीम स्पर्धा में कांस्य पदक, कुमारी माननी कौशिक को टीम स्पर्धा के 50 मीटर में रजत तथा कुमारी दर्शना राठौड़ ने एशियाई खेल में भाग लिया तथा रोइंग में राजस्थान के सात खिलाडियों ने पदक जीते इवेंट- पुरुष आठ- आशीष, भीम, नरेश- रजत पदक विजेता, पुरुष फोर टीम इवेंट में आशीष, भीम ने कांस्य पदक, लाइटवेट मैन डबल स्कल – अर्जुनलाल जाट ने रजत पदक तथा क्वाड्रुपल स्कल जाकर खान ने कांस्य पदक, पुरुषों की कॉक्सलेस जोड़ी लेखराम व बाबूलाल ने कांस्य पदक विजेता रहे ।
राजस्थान सरकार के खेल सचिव नरेश कुमार ठकराल द्वारा पदक विजेता खिलाडियों का माला, साफा पहना कर एवं प्रत्येक खिलाडी को एक बैम्बू प्लान्ट भेंट कर स्वागत किया ।
समारोह के अध्यक्ष यज्ञमित्र देव ने पदक विजेता खिलाडियों को पदक जितने की बधाई दी तथा आगे आने वाले ओलिंपिक खेलों में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा और बताया कि इन सभी खिलाडियों ने देश प्रान्त, माता – पिता एवं हमारा नाम रोशन किया है। चेयरमैन ने पदक विजेता खिलाडियों का उत्शाहवर्द्धन किया साथ ही साथ जयपुर क्लब के नए अध्यक्ष मनोज बिड़ला एवं सचिव का इस समारोह के लिए मुफ्त में स्थान उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया।
राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया की इस मौके पर सिर्फ दो ही खेलों के पदक विजेता खिलाडी पधारे हैं तथा इनको भारतीय कैम्पों जाना है। इसलिए इनका जल्दी अभिनंदन किया है तथा एशियाई गेम्स से बाकी खिलाड़ियों को वापस आने पर उनका भी स्वागत किया जायेगा। ठकराल से निवेदन किया कि खिलाडियों को मिलने वाली मदद जल्दी से जल्दी दिलवाने का श्रम करे जिससे खिलाडियों का साहस बढ़ता है और आर्थिक परेशानी भी काम हो ।
इस अवसर पर नरेश ठकराल खेल सचिव ,राजस्थान सरकार ने पदक विजेता खिलाडियों को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया साथ ही साथ खिलाडियों के लिए राजस्थान सरकार की और से मिलने वाली मदद जल्दी से जल्दी दिलवाने की बात कही तथा बताया कि लगभग दस हजार घंटों की कड़ी मेहनत करने के बाद एक खिलाडी को ओलिंपिक में पदक मिलता है ।इसलिये आपकी मेहनत के लिए धन्यवाद एवं आप इससे भी अच्छी ट्रेनिंग करे और वर्ल्ड एवं ओलिंपिक गेम्स में मैडल जीत कर दुनिया में अपने देश का तथा अपने माता पिता खेल संघ एवं राजस्थान का नाम ऊंचा करें ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *