राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर सफाईकर्मियों को मिले लाभ – किशनलाल जैदिया
भरतपुर, 04 अक्टूबर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक एवं नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई कर अधिकारियों को निर्देश दिये।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर समाधान के साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ की वास्तविक समीक्षा करना है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारियों के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण, वर्दी भुगतान, वेतन भुगतान संबंधी प्रकरणों के साथ ही कर्मचारियों की स्थाईकरण प्रक्रिया को समय रहते पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित मैरिज गार्डन, होटल, औद्योगिक इकाईयों के सेफ्टी टैंकों की गणना कर उन्हें सचेत करें कि टैंकों की सफाई के लिए नगर निगम द्वारा एनओसी प्राप्त कर आधुनिक मशीनों से ही सफाई करायें जिससे जनहानि अथवा दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि सफाईकर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समय-समय पर चिकित्सा विभाग द्वारा कैम्प लगवायें जिससे कर्मचारी स्वस्थ रहकर बेहतर तरीके से कार्य कर सके। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र कार्यरत सफाई कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करायें और समय-समय पर कर्मचारियों के श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर भुगतान करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरपालिका डीग के अधिशाषी अधिकारी की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि वर्ष 2013 में भर्ती हुए सफाईकर्मियों की स्थाईकरण लंबित प्रक्रिया को शीघ्र जांच कर कर्मचारियों को स्थाई करने के कार्य में गति लायें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, सीएमएचओ डा.ॅ लक्ष्मण सिंह, पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया सहित सम्बंधित नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सफाईकर्मियों की मांगों का अधिकारी त्वरित करें समाधान
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया द्वारा नगर निगम सभाकक्ष में सफाई कर्मचारियों की समस्याआंे के सम्बन्ध मंे जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान सफाईकर्मियों ने अनुकम्पा नियुक्तियों को शीघ्र करने, सफाई कर्मचारियों के रूके हुये वेतन भŸो आदि शीघ्र देने, पेंशन प्रकरण के निस्तारण, पदौन्नति, कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण देने एवं प्रत्येक तीन माह में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प आयोजित करने तथा कार्मिकों को त्ळभ्ै का लाभ नियमित देने, दीपावली से पूर्व वर्दी का भुगतान एवं अस्थाई सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नवीन न्यूनतम मजदूरी को देने व जब से सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी के आदेश जारी हुये हैं तब से अब तक का बढ़े हुये वेतन का ऐरियर देने के आदेश की मांग किये जाने पर आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने उक्त प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई के दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष अनिल लाहोरा, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ महेश वाल्मिकी, राजेश चौहान, सुभाष घई राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री, धर्मेन्द्र खरे, रूपगिरी, सन्तोष, राकेश चौहान, अनिल जमादार, महेश जमादार, राजा सहित नगर निगम की ओर से अधिशाषी अभियन्ता विनोद चौहान, लेखाधिकारी पंकज गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम चौधरी व विजयपाल सिंह एवं लॉयन सर्विसेस कम्पनी के प्रतिनिधि एवं अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।